नशा कर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, मशीन से की जांच

4/15/2020 12:19:05 PM

रतिया (झंडई) : यातायात पुलिस ने सोमवार रात्रि को शहर के संजय गांधी चौक पर लगाए गए नाके के दौरान जहां लॉकडाऊन की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों पर पूरी तरह शिकंजा कसा, वहीं नशे आदि से वाहन चलाने वाले चालकों की मशीन द्वारा जांच भी की गई। 

जिला पुलिस कप्तान के दिशा-निर्देश पर यातायात पुलिस के इंचार्ज शंकर लाल व हैड कांस्टेबल यशविन्द्र सिंह ने प्रमुख चौक पर उपरोक्त अभियान चलाते हुए बताया कि हालांकि लॉकडाऊन की व्यवस्था को सुचारू रखने और आम लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित करने को लेकर उनकी टीम निरंतर उक्त चौक पर चौकसी कर रही है, लेकिन उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर नशा आदि कर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया है। 

उन्होंने बताया कि हालांकि इस अभियान के तहत कोई भी चालक नशा करता हुआ नहीं पाया गया, मगर अनेक वाहन चालक बिना परमिट से लॉकडाऊन की उल्लंघना करते पाए गए, जिसके कारण ऐसे वाहनों की न केवल डाटा लिया गया, बल्कि कई वाहनों के चालान भी काटे गए।

Edited By

Manisha rana