लॉकडाऊन के चलते पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, ड्रोन से रखी जा रही नजर

4/5/2020 1:18:05 PM

जींद (ब्यूरो) : कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाऊन के चलते लोगों पर पैनी नजर रखने के लिए जिला की पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। इसको लेकर पुलिस ने ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। अब जो लोग घरों से बाहर घूम रहे हैं, उनकी जांच कर पुलिस कार्रवाई करेगी। शनिवार को जिला की पुलिस ने शहर की व्यवस्था को जांचने के लिए ड्रोन कैमरे का सहारा लिया।

इन ड्रोन कैमरों को शहर के रानी तालाब चौक समेत अन्य चौकों पर उड़ाया गया और सुरक्षा व्यवस्था जांची गई। शनिवार को आम दिनों के मुकाबले लोगों की तादाद सड़कों पर कुछ ज्यादा थी। लोगों को बार-बार समझाने के बाद भी वह घरों से बाहर आ रहे हैं। जिला प्रशासन की बार-बार अपील करने के बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं। अब इस तरह के लोग जो कि लॉक डाऊन का पालन करने की बजाय उसके नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसको लेकर पुलिस उनके साथ सख्ती से निपटेगी।  

Isha