ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 22 हजार का कटा बुलेट का चालान

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 10:06 AM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर में लगातार बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा मुख्य रास्तों पर नाकेबंदी करते हुए चालान काटने का अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट, बिना आरसी, बिना लाइसेंस व पटाखे बजाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल के 40 चालान किए गए। 

इस दौरान पुलिस द्वारा लाखों रुपए की राशि के चालान किए गए तथा लोगों से ट्रैफिक नियमों की पालना करने की बात कही गई। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज महेंद्र सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारी के निर्देश अनुसार अपराध को रोकने के लिए वाहनों की जांच अभियान चलाया गया है, जिसके तहत वाहनों की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल चालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया, इसलिए उसका 22000रुपए का चालान किया गया है, अन्य वाहनों के चालान भी किए जा रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static