इस रक्षाबंधन के पर्व पर ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले को पुलिस बांधेगी राखी

8/24/2018 5:51:17 PM

गुरूग्राम(मोहित): गुरुग्राम की स्मार्ट पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों को सबक सिखाने के लिए एक प्रयास शुरु किया है। इस रक्षाबंधन के मौके पर एक मुहिम को शुरु किया है, जो अमूमन तौर पर ट्रैफिक नियमों को उल्लंघन करने के साथ, दूसरे लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बनते हैं। ऐसे ही लोगों को मानसिक तौर पर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए अब गुरुग्राम महिला पुलिस उन्हें राखी बांधेगी और ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाएगी।



गुरुग्राम पुलिस इससे पिछले साल भी इस मुहिम को चला चुकी है,..जिसमें इसी तरह ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को राखी बांधी गई थी। इस मुहिम को रविवार तक चलाया जायेगा। बता दें कि गुरुग्राम पुलिस ट्रैफिक को लेकर कई ऐसी मुहिम चला रही है, इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक हों। 

Shivam