पुलिस ने की कार्रवाई, छीनाझपटी के मामलों में महिला सहित 4 आरोपियों को किया काबू

12/8/2021 2:16:12 PM

भिवानी : जिले में पुलिस छीनाझपरटी के मामले में महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक जिले के गांव नाथुवास निवासी नरेश ने पुलिस को बताया था कि गत 22 अक्तूबर की शाम को अपनी ड्यूटी से घर जा रहा था। जब उसने नाथूवास पालुवास मोड़ के पास गाड़ी रोकी तो इसी दौरान झाड़ियों में चार लोग बाहर आए। उसके साथ मारपीट कर उसकी गाड़ी, पर्स, मोबाइल फोन छीनकर ले गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विनय निवासी सांपला, धीरज निवासी सोनीपत, दीपक निवासी सेवा नगर व देवीराम निवासी पिल्लूखेड़ा जींद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी देवीराम व विनय को दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

Content Writer

Manisha rana