पुलिस ने की कार्रवाई, चूरा पोस्त की सप्लाई देने आए ट्रैक्टर चालक को किया काबू

3/25/2022 1:50:00 PM

कुरुक्षेत्र : जिले में एचएसएनसीबी अंबाला की टीम ने हिसार से पिहोवा चूरा पोस्त की आपूर्ति करने आए युवक को काबू कर लिया है। टीम ने आरोपी के कब्जे से दो किलो चूरा पोस्त बरामद किया है। आरोपी की पहचान राजेश बिश्नोई वासी गांव धासु (हिसार) के रूप में हुई है। 

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अंबाला यूनिट के प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि ड्रेन पुल कैथल-अंबाला रोड पर गश्त के दौरान उनकी टीम को सूचना मिली कि राजेश बिश्नोई ड्राइवर है। वह सतपाल निवासी भुना के पास नौकरी करता है। राजेश बिश्नोई चूरा पोस्त बेचने का धंधा भी करता है। वह आज काफी मात्रा में चूरा पोस्त की सप्लाई देने हिसार से पिहोवा में आया हुआ है और कुछ देर बाद वह चूरापोस्त बेचने के लिए ड्रेन पुल के पास आने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद उन्होंने एक ट्रैक्टर को रुकवाकर चालक से पूछताछ की। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana