पुलिस ने नाके के दौरान की कार्रवाई, पकड़ा अवैध शराब से भरा कैंटर

11/6/2020 3:11:27 PM

कलायत : हरियाणा में इन दिनों अवैध शराब की तस्करी का धंधा जोरों पर है, जिसके चलते शराब तस्कर विभिन्न प्रदेशों में शराब की तस्करी कर सप्लाई कर रहे है। बृहस्पति को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कलायत पुलिस द्वारा शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है।

पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गांव शिमला के पास नाका लगाया गया। पुलिस नाके के दौरान नरवाना की तरफ से आ रहे शराब से भरे कैंटर को रुकवाया। जब कैंटर की तलाशी ला गई तो उसमें लगभग 400 से 500 पेटी शराब की बरामद की गई। चैकिंग के दौरान एक तस्कर पकड़ में आया है। 

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया चालक: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी जयवीर ने बताया कि सांस करीब 4.30 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नरवाना की  तरफ से अवैध शराब से भरा कैंटर कैथल की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गयाय़ पुलिस टीम द्वारा जब कैंटर को रुकवाया गया और कैंटर चालक से पूछताछ की गई तो कैंटर चालक कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया। कैंटर में अवैध रुप से भरी गई कुल साढ़े 400 और 500 पेटी शराब की बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल कैंटर चालक से पूछताछ की जा रही  है। 

Manisha rana