पुलिस ने की कार्रवाई, 35 किलो डोडा-पोस्त सहित महिला गिरफ्तार

5/1/2022 8:36:39 AM

रानियां : नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के मकसद से जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के दिशा-निर्देशानुसार चलाए गए अभियान के तहत सी.आई.ए. पुलिस सिरसा की टीम ने रानियां क्षेत्र में छापेमारी करते हुए एक महिला के कब्जे से 35 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। इससे पहले सी.आई.ए. डबवाली की टीम ने छापेमारी करते हुए रानियां क्षेत्र से नशीले पदार्थ सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

बीते दिवस सी.आई.ए. सिरसा के टीम इंचार्ज प्रदीप कुमार को गुप्त सूचना मिली कि रानियां क्षेत्र में नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त बड़े स्तर पर हो रही है जिसके आधार पर सी.आई.ए.-3 सदस्य महेंद्र कुमार व दीपक कुमार को छापेमारी के लिए भेजा गया, जिन्होंने जाल बिछाते हुए अभोली निवासी भागो देवी नामक महिला के कब्जे से उक्त नशीला पदार्थ बरामद किया। सी.आई.ए. प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उक्त महिला का बेटा भी इस मामले में संलिप्त पाए जाने की सूचना है जिसकी जांच जारी है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नियमित रूप से छापेमारी जारी है तथा नशे का सेवन करने वाले व नशे की खरीद-फरोख्त करने वालों पर कसा शिकंजा कसा जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana