पुलिस ने बाइक चोरी मामले में की बड़ी कार्यवाही, युवक को गिरफ्तार कर चोरीशुदा 10 मोटरसाइकिलें की बरामद

2/21/2023 4:36:11 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले में चोरी की वारदातों में संप्लित आरोपियों की धरपकड़ करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह निवासी तामसपुरा के तौर पर हुई है। पुलिस ने इसके कब्जे से चोरीशुदा 10 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि यह युवक इन मोटरसाइकिलों को पंजाब में बेचने की फिराक में था कि पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। 

डीएसपी चन्द्रपाल ने बताया कि एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की बाइक को पंजाब मे बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने नाकांबदी कर रतिया घघर पुल पर नाकाबंदी कर उस युवक को चोरी की बाइक सहित काबू कर लिया। पुलिस ने जब आरोपी से गहनता से पुछताछ की तो उसने इसके अलावा नौ ओर चोरी की वारदातें कबूली। जिसमें आरोपी ने फतेहाबाद, रतिया, सिरसा, ऐलनाबाद व पंजाब के सरदुलगढ़ से बाइक चोरी वारदातों बारे में बताया। 

आरोपी द्वारा कबूली गई चोरी की वारदातें:-

 4 मोटरसाइकिल आरोपी ने शहर फतेहाबाद से 

 3 मोटरसाइकिल आरोपी ने सरदुलगढ़ (पंजाब) से

 1 मोटरसाइकिल सिरसा से

 1 मोटरसाइकिल रतिया से

 1 मोटरसाइकिल ऐलनाबाद (सिरसा) से चोरी करना कबूल किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)        


 

 

Content Writer

Manisha rana