हाथों में हथकड़ी लगाकर पुलिस ने निकाला 3 आरोपियों का जुलूस, इस केस में उत्तराखंड CM ने दिया था सीधा दखल

punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 09:29 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला के शहजादपुर में हुई हत्या के मामले में सीआईए-1 की टीम ने शुक्रवार को आरोपियों का जुलूस निकाला। पुलिस ने आरोपी शहजादपुर निवासी सागर राणा, विकास उर्फ गामा और राहुल को हाथों में हथकड़ी डालकर बस स्टैंड से मुख्य बाजार और उनके मोहल्ले तक घुमाया। इस दौरान थाना पुलिस भी मौजूद रही। पुलिस का मकसद था कि लोग अपराध से सबक लें और युवाओं में कानून का डर बने। तीनों आरोपी चेहरा छिपाते नजर आए और खुद को दोबारा ऐसा न करने की बात कहते रहे।

दरअसल, 13 अगस्त की रात 4आरोपियों ने शहजादपुर के स्टार हाईवे ढाबे के पास लूटपाट की नीयत से टिहरी गढ़वाल निवासी 30 वर्षीय साहिल बिष्ट की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और रिमांड पर हैं, जबकि चौथा अभी फरार है। घटना ने उत्तराखंड में बड़ा मुद्दा बनाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static