रेवाड़ी में नववर्ष की पूर्व संध्या पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र, 55 जगह लगाए जाएगे नाके

12/31/2022 1:49:01 PM

रेवाड़ी (महेंद्र) : नए साल की पूर्व संध्या पर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। साथ ही होटल, मॉल, पब, बार में पुलिस की तरफ से विशेष नजर रखी जाएगी। अगर किसी ने हुड़दंगबाजी और शराब पीकर गाड़ी चलाई तो उसकी खैर नहीं होगी। पूरे जिले में 55 जगह नाके लगाए गए है जबकि 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी रात में सड़कों पर रहेंगे।

बता दें कि नए साल का जश्न मनाने के लिए हर साल 31 दिसंबर की रात सड़कों पर लोग उमड़ते है। बहुत सी जगह पार्टी आयोजित होती है। पार्टी में शराब का सेवन कर लोग सड़कों पर ड्राइव करते है, जिसकी वजह से काफी हादसे होते है। साथ ही शराब के नशे में काफी जगह झगड़े भी हो जाते है। इन सबको रोकने के लिए इस बार पहले से ही पुलिस ने विशेष तैयारी की है।

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पूरे जिले में 55 नाके लगाए गए है। जहां-जहां पार्टी आयोजित होगी। चाहे होटल, ढाबा, मॉल और बार में पुलिस की विशेष मौजूदगी होगी। सड़कों पर हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं, वरना नाकाबंदी पर पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)          

 


 

Content Writer

Manisha rana