पुलिसवाले की करतूत, युवक को झूठे केस में फसाया, फिर राजीनामे की रखी ये शर्त
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 09:15 PM (IST)

पलवल : हरियाणा के पलवल में झूठी शिकायत दिलाकर मामले में राजीनामा कराने के नाम पर 1 लाख रुपए लेने वाले हवलदार के खिलाफ कैंप थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। दिनेश कुमार थाना प्रभारी के अनुसार ओमेक्स सिटी के रहने वाले आशीष ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया था कि साल 2019 में शहर थाने में तैनात हवलदार राजकुमार ने उन्हें झूठे फसाया। फिर ब्लैकमेल कर एक लाख रुपए लिए थे।
शिकायत में बताया कि 29 जून, 2019 को हवलदार राजकुमार ने उन्हें शहर के थाने में बुलाया। और फिर एक लेनदेन के मामले में गवाह बनने के लिए दबाव डाला। हवलदार ने एक झूठा केस उसके व साथी मोहित के खिलाफ दर्ज करा दी। फिर इसी झूठे केस के लिए दोनों को धमकाने लगा। हवलदार ने समझौता कराने के नाम पर 1 लाख रुपए मांगे। DSP की रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि हवलदार ने
अपने पद का गलत इस्तेमाल कर पीड़ित से पैसे वसूले थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)