जातीय दंगों के पीछे हो सकती हैं राजनीतिक ताकतें: आर्य

5/27/2017 9:53:15 AM

बराड़ा:सर्वजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल आर्य ने हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश में जारी जातीय दंगों को लेकर न केवल शांति अभियान चलाया है, वहीं बराड़ा में विभिन्न बिरादरियों के लोगों की बैठक में कहा कि इन दंगों के पीछे कई राजनीतिक ताकतें अपना उल्लू सीधा करने का प्रयास कर रही हैं। जो वर्ग पहले ही पीड़ित हैं, उनमें आपसी टकराव दुर्भाग्यपूर्ण है। जातीय दंगों के षड्यंत्रों को बेनकाब करने के लिए जागरूक एवं संगठित होने की आवश्यकता है। ऐसी सत्ता की भूखी ताकतों को भी पहचानने की जरूरत है जोकि अपने निजी स्वार्थ के लिए खून की होली खेलने से भी नहीं डरती। 

आर्य ने चिंता जताते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश तो पहले ही आरक्षण के नाम पर की गई अराजकता का दंश झेल चुका है, ऐसे में जातीय दंगाइयों के मुख्य लक्ष्य को पहचान कर इनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि सर्वजन पार्टी प्रदेश भर में शांति सभाएं कर समाज को जागरूक कर रही है। इस अवसर पर समाजसेवी हरजिंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन विजय मोहन मिंटू, अमरदास चुड़ियाली, जयकुमार राणा, प्रशांत शर्मा बराड़ा, निखिल जिंदल व प्रीतम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।