सुषमा स्वराज के निधन पर हरियाणा के राजनीतिक दिग्गजों ने जताया दु:ख

8/7/2019 10:16:46 AM

चंडीगढ़: हरियाणा से अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने वाली पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा के निधन पर हरियाणा के राजनीतिक दिग्गजों ने खेद प्रकट किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सुषमा को अपनी बहन बताया और वहीं मुख्यमंत्री मनोहर ने उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान की प्रार्थना की। देखें हरियाणा के दिग्गजों ने स्वर्गीय सुषमा स्वराज के निधन पर अपने शब्दों में बयां किया दु:ख व प्रेम-

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्विटर पर लिखा-

Shocked and deeply saddened to hear about the passing away of our beloved Sushma Swaraj ji. An astute stateswomen, her contributions for Haryana and India will never be forgotten. My deepest condolences to her bereaved family members and May God give her eternal peace. Om Shanti.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने फेसबुक पर लिखा-

दिग्गज राजनेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, प्रखर वक़्ता और मेरी बहन सुषमा स्वराज जी के निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है। उन्होंने हमेशा राजनीतिक दायरे से हटकर संबंधों को निभाया। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शान्ति एवं परिजनों, समर्थकों को ये दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।


कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने लिखा-

हरियाणा की बेटी, महान नेत्री सुषमा स्वराज का जाना बहुत बड़ी क्षति । विनम्र श्रद्धांजली 💐💐💐 परमपिता उन्हें अपने चरणों मे स्थान दें । उनकी स्मृतियाँ सदा हमें प्रेरित करेंगी। 🙏🏽🙏🏽

सांसद बृजेन्द्र ने लिखा कि-

The news of demise of #SushmaSwaraj ji is very paining. No set of words can do justice to describe her stature and her zeal and passion towards working to the best of her efficiency. 
I join the world in praying for peace for the departed soul and strength to her famliy.

मंत्री कविता जैन ने ट्वीट किया-

सदैव अपने प्रदेश का नाम रोशन करने वाली हरियाणा की बेटी, दिग्गज राजनीतिज्ञ एवं मार्गदर्शक सुषमा स्वराज जी के निधन की सूचना न केवल स्तब्ध करने और बेहद पीड़ा देने वाली है। आप हमारे लिए हमेशा प्रेरणा रहेंगे। नमन

सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर  ने लिखा कि-

हरियाणा की होनहार बेटी,भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेत्री, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी हमारे बीच नहीं रही। उनके निधन से गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने पार्टी के लिए दिन-रात काम किया। हम सभी की ओर से सुषमा स्वराज जी को भावभीनी श्रद्धांजलि। देश और समाज के प्रति किये गये कामों को हमेशा याद रखा जाएगा। 

प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने लिखा कि-

हरियाणा की बेटी,भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेत्री, पूर्व विदेश मंत्री हम कार्यकर्ताओं की मार्गदर्शक सुषमा स्वराज जी हमारे बीच नहीं रही। हम सभी की ओर से आप को भावभीनी श्रद्धांजलि। ॐ शांति 

Shivam