शराब तस्करी के मामले में राजनीति हुई तेज, सरकार के पक्ष में आए राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा

5/16/2020 12:56:46 PM

गोहाना (सुनील जिंदल) : लॉक डाउन के दौरान हरियाणा में शराब तस्करी के मामले में अब राजनीति तेज होती जा रहा है। गोहाना पहुंचे राजयसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा सरकार के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ पूर्व विधायक भूपेंद्र के फ़ोटो को लेकर टिप्पणी न करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी पार्टी से संबंध रख सकता है। पूर्व विधायक भूपेंद्र ने कभी कांग्रेस, कभी बीएसपी से तो कभी जेजेपी से चुनाव लड़ा है, ऐसी पार्टियां तो ये लोग बदलते रहते हैं। 

शराब घोटाले को लेकर डीसी गुप्ता की अध्यक्षता में एसआई टीम गठित की गई है, मामले की पूरी तरह से जांच हो रही है। कोई भी उच्च अधिकारी इस मामले में संलिप्त पाया जाता है तो कानून की नजर से नहीं बचेगा। इस दौरान जांगड़ा ने केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज दिए जाने को लेकर ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि आज कोरोना को लेकर पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है। ऐसे समय में भारत ने अपने आर्थिक शक्ति का परिचय दिया है जहां विपक्ष केंद्र सरकार से टोटल जी डीपी का 5 प्रतिशत की मांग कर रहा था। लेकिन पीएम ने टोटल जी डीपी का 10 % किए जाने से मेकिंग इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। सूक्षम ,मध्यम और लघु उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। 20 लाख करोड़ रुपए के किसी भी कार्य के लिए ग्लोबल टेंडर करने की जरूरत नहीं होगी। इस छूट के दिए जाने को लेकर पीएम की सराहना की और कहा स्वदेशी कंपनी का भारतीय नागरिक द्वारा भारत में टैंडर करने की बात को लेकर भी बड़ा कदम बताया। कुशल भारत और कौशल भारत के तहत मेकिंग इंडिया बनाने के स्वप्न को 200 लाख करोड़ का राहत पैकेज गरीब आदमी को अपने पैरों पर खड़ा करने का काम करेगा।

Edited By

Manisha rana