राजनीति परिवारवाद के खिलाफ हूं, मेरे इस्तीफे पर मोदी एवं शाह करेंगे फैसला : बीरेंद्र सिंह

4/27/2019 9:33:42 AM

हिसार(ब्यूरो) : केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने नलवा हलके में मतदाताओं से रू-ब-रू होकर अपने इस्तीफे पर उठ रहे सवाल पर विराम लगाते हुए कहा कि वह राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ हैं। इसी के चलते अपने मंत्री एवं राज्यसभा का इस्तीफा पी.एम.नरेंद्र मोदी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सौंपा है।मैंने जो कहा वह किया और मेरे इस्तीफे पर मोदी तथा शाह अंतिम फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि देश का यह पहला ऐसा चुनाव है, जो जाति व धर्म से परे हटकर लड़ा जा रहा है।

आज देशभक्ति का मतलब नरेंद्र मोदी है और लोग भी मोदी के साथ हैं। कांग्रेस पर वार करते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हर परिवार को 72 हजार रुपए देने का राहुल गांधी का वायदा खोखला और भ्रमित करने वाला है। राहुल गांधी को योजना का पता ही नहीं,लोग भी इसे उनका झूठ मानते हैं। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस परिवार में अपने बुजुर्गों का सम्मान न हो और पोते अपने दादा का आदर न करते हों उन्हें जनता जानती है और जवाब देगी।

kamal