2 पोलिंग बूथों पर सिर्फ 12 मत हुए पोल

5/13/2019 8:15:14 AM

बरवाला(पंकेस): गांव सरसाना को उप-तहसील खेड़ी व नारनौंद के साथ न जोड़कर बरवाला तहसील में जोडऩे की मांग को पूरा करवाने को लेकर गांव के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। गांव सरसाना में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए 2 बूथों पर सिर्फ 12 मत ही पोल हुए थे कि अचानक मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर मतदान केन्द्र के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पहले राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए बूथ नं.183 पर 10 मत पोल हुए थे और बूथ नं. 184 पर सिर्फ 2 मत पोल हुए थे।

इन दोनों पोलिंग बूथों पर 12 मत सिर्फ पुरूष मतदाताओं द्वारा ही पोल किए गए थे। प्रीजाइडिंग अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि बूथ नं. 183 पर कुल मत 675 थे जबकि बूथ नं.184 पर कुल मत 664 मत थे। वहीं गांव बालावास में भी मतदान बहिष्कार की सूचना मिली। यहां पंचायत जमीन मामले में कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में रोष था। इन दोनों गांवों में मतदान का बहिष्कार करने संबंधी सूचनाओं पर डी.सी. अशोक कुमार मीणा ने बताया कि दोनों जगहों पर अधिकारियों ने बातचीत की लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग रहे।  

kamal