आसौदा सिवान गांव में सरपंच पद के लिए मतदान शुरू, 4 बजे होगा फैसला

6/29/2017 12:06:28 PM

बहादुरगढ़(प्रवीन धनखड़):बहादुरगढ़ के असौदा सिवान गांव में आज सरपंच के लिए उपचुनाव हो रहा है। गांव के 2406 मतदाता अपने नए सरपंच का चुनाव करने के लिए मतदान करेंगे। गांव में 1289 पुरुष और 1117 महिला मतदाता हैं। वहीं भारी पुलिस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो चुका है अौर शाम 4 बजे तक होगा। उसके बाद बूथ पर ही मतगणना कर रिजल्ट सुना दिया जाएगा। सरपंच पद के लिए इस बार गांव से 3 उम्मीदवार मैदान पर हैं। मतदान के लिए 6 बूथ बनाए गए हैं। 

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई में सरपंच रामबीर की हत्या के बाद से ही गांव के सरपंच का पद खाली पड़ा हुआ था। आसौदा सिवान गांव के इस चुनाव को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखते हुए करीब 300 की संख्या में पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है।