प्रदूषण की चिंता : बिना पीएनजी वाली इकाईयां दो दिन रहेंगी बंद

12/5/2021 9:45:23 AM

रेवाड़ी(योगेंद्र सिंह) : सुप्रीम कोर्ट व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानि एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में गहराती प्रदूषण समस्या के चलते लगातार कई प्रकार के निर्देश जारी किए हैं। इसी के चलते बिना पीएनजी यानि प्राकृतिक गैस के चलने वाली औद्योगिक इकाईयों में अब पांच दिन काम होगा और शनिवार व रविवार को यह बंद रहेंगी। इसको लोकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी आदेश जारी कर इसे सख्ती से अमल में लाने के निर्देश दिए हैं। इन्हें दिन-रात 24 घंटे भी संचालित नहीं रखा जा सकेगा बल्कि मात्र आठ घंटे ही अनुमति दी गई है। इस आदेश से जिले की करीब 80 औद्योगिक इकाईयों पर असर पड़ेगा। धारूहेड़ा स्थित प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार जिले की 87 इकाईयों ने पीएनजी कनेक्शन ले लिया है। इन्हें पूरे सप्ताह तथा 24 घंटे चलाया जा सकता है।

इसके अलावा जनरेटर सेट पर भी रोक लगाई गई है। इन्हें सिर्फ आपात स्थिति में ही चलाया जा सकता है। प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी के अनुसार सभी औद्योगिक इकाईयों को सरकार द्वारा जारी हिदायतों को पालन करना अनिवार्य है। बहुत से उद्योग कोयला, लकड़ी, गत्ता, बायो डीजल पर आधारित हैं और इससे वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता है। इस समय जिले में प्रदूषण का स्तर 325 एक्यूआई है जो कि खराब की श्रेणी में आता है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha