कोरोना के बीच बढ़ रहा प्रदूषण का खतरा, यहां 4 दिनों में बढ़ा एयर क्वालिटी इंडेक्स

5/4/2021 12:34:44 PM

कैथल: हरियाणा में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा वहीं दूसरी और एयर क्वालिटी इंडेक्स भी लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। जानकारी के अनुसरार 30 अप्रैल को इंडेक्स 145 था जो तीन मई को 226 तक पहुंच गया है। कुछ दिनों से किसान फसल अवशेषों में आग लगा रहे हैं  इसके अलावा शहर में भी लोग कचरे के ढेरों में आग लगा देते हैं। इनके कारण वायु में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है।

हालांकि सोमवार से लॉकडाउन लग चुका है और सड़कों पर वाहन भी कम हो गए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही एयर क्वालिटी इंडेक्स सामान्य हो जाएगा।  गौर रहे कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 0 से 60 तक अच्छा, 61 से 90 तक सामान्य, 91 से 120 तक खतरा, 121 से 161 तक खराब और 161 से आगे जाने पर ज्यादा खराब हो जाता है। हालांकि हर घंटे में इंडेक्स का स्तर कम ज्यादा होता रहता है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha