निगम का पॉल्यूशन कम करने नया प्लान, सड़कों के दोनों तरफ लगेगी टाइल

1/11/2019 11:16:56 PM

गुरुग्राम (मोहित कुमार): गुरुग्राम में लगातार बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए नगर निगम की तरफ से योजना तैयार गई की है। जिसके तहत नगर निगम, हुडा विभाग, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग को भी आदेश जारी किए है। प्रशासन ने कहा कि कहीं भी किसी भी तरह की कंस्ट्रक्शन चल रही हो और नियमों का उल्लंघन किया जा रहा हो तो उसके खिलाफ कार्रवाई कि जाए। वहीं नगर निगम कमिश्नर का मानना है कि ये स्थाई समाधान नहीं है इसके लिए गुरुग्राम में जहां भी सड़कों के किनारे जगह खाली पड़ी हुई है वहां अब टाइल लगाकर वहां से उड़ने वाली धूल को रोका जायेगा, जिससे प्रदूषण काफी हद तक कम होगा।



वहीं नगर निगम की तरफ से अब लीक्यूविड और सॉलीड वैस्ट मैनेजमेंट को इमप्लीमेंट किया जा रहा है। वहीं इसके साथ ही नगर निगम ने माइक्रो एसटीपी, रिसाइकिल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, समेत शहर के अलग अलग इलाकों में ग्रीनरी को बढ़ाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। जिसके आधार पर प्रदूषण को कम किया जा सकता है। वहीं इसके अलावा निगम की तरफ से सभी 35 वार्ड में नॉडल ऑफिसर नियुक्त किये है जो प्रदूषण पर नजर रखते है। साथ ही कोई भी ऐसी एक्टीविटी हो रही है जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी है।

Deepak Paul