पूनम देवी बनी बामडोली गांव की नई सरपंच, 1642 वोट लेकर दर्ज की जीत

2/4/2018 5:48:52 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ के बामडोली गांव में सरपंच पद के उपचुनाव में पूनम देवी ने सभी उम्मीदवारों को पीछे छोड़कर जीत हासिल की है। पूनम ने 221 वोटों से जितेंद्र को हराया है। पूनम को 1642 और जितेंद्र को 1421 वोट मिले। भारी सुरक्षा के बीच हुए मतदान के मैदान में तीन उम्मीदवार थे। 

अतिसंवेदनशील श्रेणी के इस गांव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे। गांव में 4411 वोटर हैं जिन्होंने आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सरपंच पद के लिए मैदान में तीन उम्मीदवार थे। जिनमें से दो उम्मीदवार पिछले चुनाव में दूसरे और तीसरे नम्बर पर रहे थे। पूनम को पिछले चुनाव में 848 और जितेन्द्र को 844 वोट मिली थी। आज का मुख्य मुकाबला भी इन्ही दोनों के बीच में था।

मतदान के लिए चार बूथ बनाए गए थे। हर बूथ पर सुरक्षा और पोलिंग के बेहतर इंतजाम भी किए गए थे। उल्लेखनीय है कि बामड़ौली गांव के सरपंच अनूप छिल्लर की हत्या के बाद से सरपंच पद खाली पड़ा हुआ था। अनूप छिल्लर बहादुरगढ़ ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन का प्रधान भी था। जून 2017 में गांव में ही अनूप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।