सावधान: स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है इस रेट पर बिकने वाला पनीर... (VIDEO)

9/17/2018 12:02:23 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी में रोहतक से लाया जा रहा पनीर होटलों में 150 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है। जोकि आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। ये पनीर सप्रेटा दूध से तैयार किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग ने गुप्त सूचना पर ऐसे विक्रेता को पकड़ा है। 

भिवानी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सुचना मिली थी कि भिवानी रोहतक रोड पर नकली पनीर बेचा जा रहा है। जिसके बाद एफ.एस.ओ सुरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने सुबह सवेरे ही सप्रेटा दूध का पनीर बेचने वाले को 10 किलो पनीर के साथ पकड़ लिया। 

पनीर विक्रेता साधु राम ने बताया कि वह प्रतिदिन रोहतक से 130 रुपए किलो के हिसाब से पनीर खरीद कर कई ढाबों में 150 रुपये किलो के हिसाब से बेचकर अपने परिवार का पालन करता है। 
 

Rakhi Yadav