गरीब परिवारों की बल्ले बल्ले, हरियाणा सरकार ने किया बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 10:54 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा सरकार गरीब परिवारों के लिए कई योजनाएं ला रही है। अब सरकार ने बीपीएल परिवारों को राहत दी है। सरकार सरकारी स्कूलों में कोचिंग सेंटर खोलेगी। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने दी है। जिसका फायदा बच्चों को मिल सकेगा।
महिपाल ढांडा ने कहा कि एडमिशन के बाद जनसंख्या के आधार पर प्रदेश के बच्चों के लिए सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें गरीब बच्चों के लिए निजी कोचिंग सेंटर के आधार पर सरकारी स्कूलों में ही अच्छे शिक्षक को हायर कर कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सरकारी स्कूल रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर हो चुका है। अभी 301 गोल निर्धारित किए गए हैं। जिन पर 200 लक्ष्यों पर काम हो गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)