चुनावी रंजिश का परिणाम भुगत रही गरीब जनता

1/18/2017 1:30:21 PM

फरीदाबाद (देवेंद्र कौशिक):फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव बेशक खत्म हो गए हो, लेकिन चुनावी रंजिश अभी भी लगातार जारी है। अब वार्ड नंबर 1 के पूर्व पार्षद व कांग्रेसी नेता जगन डागर पर कृष्णा कॉलोनी के लोगों ने अपने गुर्गों पर उन्हें पिटवाने का आरोप लगाया है और इंसाफ मांगने के लिए जब पुलिस के पास गए तो उनकी पुलिस ने भी नहीं सुनी। फिर वह सभी महिलाओं के साथ बीजेपी के कार्यालय पर पहुंच गए और बीजेपी नेताओं से इंसाफ की मांग की।

वार्ड नंबर 1 में बीजेपी के उम्मीदवार को वोट करना कृष्णा कॉलोनी के इन लोगों के लिए महंगा साबित हुआ है। bjp के उम्मीदवार को जिताने के एवज में कांग्रेसी नेता के समर्थक उम्मीदवार की हार के कारण उनको सजा भुगतनी पड़ रही है और पुलिस भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। जिसकी वजह से वह अब इंसाफ के लिए bjp नेताओं के चक्कर लगाने में लगे हुए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इन गरीब लोगों को कब तक बीजेपी के नेता और पुलिस इंसाफ दिला पाती है। वहीं इस मामले में बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा का कहना है कि ये आपसी लड़ाई है।गरीब लोगों को जल्द इंसाफ दिलाया जाएगा और वह किसी की दबंगई नहीं चलने देंगे।