SYL कैनाल पर सकारात्मक उम्मीद, श्रुति चौधरी ने कहा - भाईचारे से हल निकलेगा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 02:45 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया): सिंचाई एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने SYL (सतलुज-यमुना लिंक) कैनाल विवाद पर महत्वपूर्ण बयान दिया है।  चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच हुई वार्ता के बाद उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है, लेकिन भाईचारे के बीच पानी के मुद्दे का हल होना चाहिए।

श्रुति चौधरी ने कहा, "SYL का मामला बड़ा संवेदनशील मामला है। पानी कितना बड़ा मुद्दा है, भाईचारे के बीच पानी के मामले का हल होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि हरियाणा का SYL के पानी पर अधिकार है। हमें लगता है इस मामले में अच्छा ही रिजल्ट निकलेगा।"उन्होंने दक्षिण हरियाणा में पहले होने वाले भेदभाव का जिक्र करते हुए कहा कि पहले पावर वाले लोग ही पानी ले आते थे, लेकिन अब बीजेपी सरकार में सभी को पानी मिल रहा है।

सिंचाई विभाग का सबसे बड़ा काम टेल तक पानी पहुंचाना है। उन्होंने याद दिलाया कि चौधरी बंसीलाल के कार्यकाल में रेतीले इलाकों को नहर का पानी देने के लिए कैनाल-नहरों का निर्माण हुआ था।राजनीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "राजनीति लोगों की सेवा का माध्यम है। हरियाणा विकास पार्टी में मेरे स्वर्गीय दादा बंसीलाल ने काम किया। कांग्रेस पार्टी को मैंने अच्छे से देखा है। भाजपा का पक्का कार्यकर्ता हूं। कांग्रेस पार्टी इतनी गई-गुजरी हो चुकी है कि ना तो नेता हैं, ना नियति। लोग बस भ्रमित करने का काम करते हैं।

वोट चोरी को मुद्दा बनाए हुए हैं। पूरे हरियाणा के लोगों से पूछ लो, अगर कहीं वोट चोरी हुई हो तो बताएं, कांग्रेस के लोग ऐसी बातें करते हैं जो गले नहीं उतरतीं।"यह बयान ऐसे समय आया है जब SYL कैनाल पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री के बीच बातचीत हुई और आगे संवाद जारी रखने पर सहमति बनी। मंत्री श्रुति चौधरी के इस बयान से हरियाणा में SYL के पक्ष में सकारात्मक माहौल बनता दिख रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static