डाक विभाग ने लगाई देश की पुरानी दुर्लभ व ऐतिहासिक टिकट प्रदर्शनी

11/30/2018 1:38:03 PM

कुरूक्षेत्र(विनोद कुंद्र): कुरुक्षेत्र के गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में डाक विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें देश की पुरानी दुर्लभ व ऐतिहासिक टिकटों को दिखाया गया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों, कालेजों और शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं तथा क्विज भी आयोजित की गई।



प्रतियोगिताओं में विजता रहे विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व मुख्य डाक महाध्यक्षा रंजू प्रसाद द्वारा सम्मानित किया गया। हालाकिं वह इस प्रदर्शनी के समापन के समय वहां पहुंची।



उन्होंने कहा कि यह भारतीय संस्कृति एवं कला को प्रोत्साहित करने तथा विद्यार्थियों को डाक से जोड़े रखने का अच्छा प्रयास है। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा अनेकों डाक टिकट डिजाइन किए गए। कुरुक्षेत्र के डाकघर अधीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि प्रदर्शनी में 1947 से भी पूर्व की पुरानी, दुर्लभ व ऐतिहासिक दो हजार से अधिक डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई गई।

 

जिसमें करीब 6 हजार टिकटों की बिक्री हुई है और अब विभाग प्रदर्शनी की सफलता के बाद एक कार्यशाला का आयोजन भी करेगा। 
 

Rakhi Yadav