किसी भाई की कलाई ना रह जाए सूनी, डाक विभाग छुट्टी के दिन भी वितरण करेगा बहनों द्वारा भेजी राखी

8/17/2021 9:20:12 PM

हांसी (संदीप सैनी): राखी के दिन दूर बैठे किसी भाई की कलाई सूनी ना रह जाए इसे लेकर डाक विभाग ने विशेष पहल करते हुए राखी के दिन रविवार होने के बावजूजद राखी से संबंधित डाक वितरण करने का फैसला किया है। हिसार व सिरसा मंडल के अंतर्गत आने वाले उप डाकघर में कार्यरत पोस्टमैन राखी के दिन भी घर-घर जाकर बहनों द्वारा प्रेम से भेजी गई राखी को उनके भाइयों तक पहुंचाएंगे।

हांसी मेन पोस्ट ऑफिस के सीनियर पोस्टमास्टर राममेहर ने बताया कि रक्षाबंधन पर राखी की डाक को समय पर पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसके लिए राखी के स्पीड पोस्ट या रजिस्टर पोस्ट को 72 घंटों में गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी लक्ष्य रखा गया है। वहीं इस बार पोस्टमैन राखी के दिन छुट्टी होने के बावजूद भी राखी की डाक का वितरण करने के लिए फील्ड में रहेंगे। डाक विभाग की तरफ से विशेष निर्देश जारी किए गए हैं कि वितरण से संबंधित उप डाकघरों में डाकपाल व पोस्टमैन की छुट्टी नहीं रहेगी व बहनों द्वारा भाईयों के लिए भेजी गई राखी को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। 

पोस्टमास्टर ने बताया कि हर साल राखी के महीने में डाक विभाग पर काम का दबाव बढ़ जाता है। डाक वितरण में लगे पोस्टमैन भी बेहद गर्व का महसूस करते हैं कि वह बहनों द्वारा उनके दूर बैठे भाइयों के लिए भेजी गई राखी को पहुंचाने का माध्यम बने हैं। डाक विभाग का पूरा प्रयास रहेगा की राखी के दिन हांसी डाकघर में आने वाली राशी की सभी डाक का वितरण सुनिश्चित किया जा सके। इसे लेकर उपडाकपाल व पोस्टमैन को विशेष निर्देश देत हुए ड्यूटी लगा दी गई है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar