धोखाधड़ी के मामले में पोल्ट्री फार्म संचालक गिरफ्तार, 1 किलो 970 ग्राम सोना बरामद(video)

4/21/2018 5:41:21 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद की सीआईए स्टाफ पुलिस की टीम ने धोखाधड़ी के मामले में पोल्ट्री फार्म संचालक को 67 लाख 45 हजार रुपये की नकदी और करीब 1 किलो 970 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है। 

डीएसपी रविन्द्र तोमर ने इस बड़ी सफलता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मनोज नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई हुई थी। जिसमें पोल्ट्री फार्म के संचालक रवीश पर आरोप लगाया गया कि रविश ने मनोज से मुर्गी दाना खरीदा था लेकिन उसके पैसे नहीं दिए। 

धोखाधड़ी के इस मामले की जांच में पुलिस ने अब रवीश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से पुलिस को एक थैले में 1 किलो 970 ग्राम सोना और 67 लाख 45 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई।

डीएसपी ने बताया कि बरामद नकदी और सोने के बारे में आयकर विभाग को सूचित किया गया है। आयकर विभाग की टीम आरोपी से नकदी और सोने के बारे में पूछताछ कर रही है। वहीं डीएसपी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और उससे और गहनता से पूछताछ की जाएगी।


 

Rakhi Yadav