गोहाना क्षेत्र में उपभोक्ताओं पर बिजली निगम का 105 करोड़ बकाया

5/26/2018 11:57:28 AM

गोहाना(सुनील जिंदल):  गोहाना के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हजारों उपभोक्ता ऐसे है। जो बिजली प्रयोग करने के बावजूद समय पर बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। बिलों का भुगतान न करने पर निगम ने गोहाना क्षेत्र में करीब 45 हजार उपभोक्ताओं को डिफाल्टर घोषित कर दिया है। इनमें से काफी उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे जा चुके है।

निगम के डिफाल्टर उपभोक्ताओं में करीब 105 करोड़ रुपए का बकाया है। गोहाना बिजली विभाग के अधिकारी राजीव आनद ने बताया कि गोहाना में बिजली चोरी रोकने के लिए कई टीमें बनाई गई है। जो लगातार गांव व शहरों में जाकर छापेमारी कर रही है और बिजली चोरी करने वालों से जुर्माना भी वसूल रही है।

गोहाना उपमंडल में शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली निगम के करीब 96 हजार उपभोक्ता है। निगम अधिकारियों ने रिकार्ड की जांच की तो इनमें 45 हजार ऐसे उपभोक्ता मिले जो समय पर बिजली के बिलों का भुगतान नहीं कर रहे है।  

Rakhi Yadav