पिछले 72 घंटों से बिजली गुल, परेशान ग्रामीणों ने बिजली निगम के बाहर लगाया धरना

7/4/2020 4:43:03 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : कोरोना संकट के बीच बिजली संकट लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहा है। रतिया इलाके में बिजली सप्लाई के हालत इतनी बद्तर हो चुके हैं कि कई इलाकों में पिछले 72 घंटों से अधिक से लाइट आई ही नहीं है। लोगों को रात सड़कों पर बितानी पड़ रही है। इतनी भयंकर गर्मी में जहां लोगों ने पसीने छूट रहे हैं वहीं बिजली निगम आमजन की समस्याओं में इजाफा करने में लगा है। बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने और एपीलेक्शन देने के बावजूद आमजन को राहत पहुंचाने में निगम नाकाम साबित हो रहा है। अब थकहार कर लोगों ने निगम कार्यालय में धरना शुरु कर दिया है।

लोगों को कहना है कि अगर सड़कों पर दिन और रात गुजारनी है तो वे निगम कार्यालय में ही गुजारेंगे। रतिया वासियों का आरोप है कि निगम कार्यालय में तैनात अधिकारी इनकी बात ही नहीं सुनते पिछले कई दिनों से वे शिकायत लेकर उनके कार्यालयों मे जा हैं मगर उन्हें केवल आश्वासन देकर वापिस भेज दिया जाता है। लाइट होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहाहै। खासकर बुजुर्गों और छोटे बच्चों के हालत पतली है। उनका कहना है कि दिन तो किसी तरह से गुजार लेते हैं, मगर रात को हालत बद्तर हो जाते हैं। मजबूरी में उन्हें सड़कों पर सोना पड़ रहा है। वहीं विभाग के अधिकारी उनकी बात सुनना तो दूर फोन तक नहीं उठाते। रतियावासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तब तक वे निगम कार्यालय में धरने पर बैठे रहेंगे।

Edited By

Manisha rana