अगले माह मिल सकती है मंत्रियों को तबादलों की पावर

3/23/2018 9:12:39 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के मंत्रियों के पास अगले माह से भीड़ नजर आएगी, क्योंकि मंत्रियों को तबादलों की पावर मिलने जा रही है। मंत्रियों ने पार्टी हाईकमान तक यह बात पहुंचाई थी कि उन्हें अपने महकमे में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के तबादले का भी अधिकार नहीं है, चपरासी के तबादले के लिए भी उन्हें सी.एम.ओ. में चक्कर काटने पड़ते हैं। 

अंदरखाते मंत्री आपस में अपनी व्यथा इस तरह व्यक्त करते हैं कि एक तो वैसे ही उन्हें चपरासी तक के तबादले का अधिकार नहीं, ऊपर से अधिकांश विभागों में ऑनलाइन स्थानांतरण नीति लागू हो रही है तो ऐसे में उनके पास कौन आएगा। यहां बता दें कि मंत्रियों के पास अधिकांश भीड़ तबादलों व नौकरियों में सिफारिशों को लेकर ही होती है जबकि सरकार ने दोनों ही मामलों में मंत्रियों की सिफारिशों को दरकिनार कर रखा है तो ऐसे में मंत्रियों को यही भय सताता है कि अपने समर्थकों को क्या कहकर खुश करें।

Punjab Kesari