बिजली कर्मचारी का चालान काटना पड़ा भारी, अंधेरे में डूबा छनी मंदिर धाम

6/15/2018 12:58:11 PM

मानेसर(राजेश भारद्वाज): विद्युत विभाग के किसी कर्मचारी का चालान काटना मानेसर ट्रैफिक थाना व शनिधाम मंदिर के लिए आफत का कारण बना है। एक तरफ  जहां शनि धाम मंदिर के तालाब में छोड़ी गई मछलियां बेहाल है तो वहीं पुलिसकर्मी भी पिछले कई दिनों से गर्मी से बेहाल है।जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने मानेसर थाना अंतर्गत किसी विद्युत कर्मचारी का मात्र 100 रुपए का चालान किसी कमी के चलते कर दिया बस बात इतनी सी ही थी की अगले दिन ही विद्युत विभाग के लाइनममैन मानेसर थाना ट्रैफिक में थाने की लाइन काटने ही पहुंच गया।

थाने में तैनात मुंशी ने बताया की कनेक्शन काटने आए लाइनमैन से जब इसकी जानकारी ली गई तो उसने चालान की बात भी कही इसी बात को लेकर मानेसर थाने में पिछले कई दिनों से बत्ती गुल है इनवेटर अपना काम छोड़ चुके हैंं।

बताया गया कि थाने की लाइन के साथ नजदीक ही शनि धाम मंदिर भी अंधेरे में हैं इतना ही नहीं कमेटी प्रधान मेजर धर्मवीर पंच शेर सिंह आदि ने बताया की पिछले 15 दिनों से लाइट रात को 11 बजे आती है और सुबह सूर्य उदय होने से पहले ही गुल हो जाती है जिसका कारण बताया जा रहा है कि जो लाइन पहले एनबीआरसी से जुड़ी थी उसे हटाकर इन लाइनों से जोड़ दिया जो जमीदारों को अपने ट्यूबल चलाने के लिए दी जा रही है, 

जिससे लाइट की समस्या गंभीर रुप से बनी है इस बारे में जब एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने कहा की इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है जबकि बिजली विभाग के जेई ठीक है ने बताया की कुछ दिन पहले किसी कमी को लेकर लाइन का फेरबदल किया गया था जो अब तक ठीक हो जाना था लेकिन ठीक नहीं हो पाया ट्रैफिक पुलिस में तैनात जवानों के साथ सनी मंदिर रात भर अंधेरे में रहता है। 

Deepak Paul