बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, खेत में छुपकर बचाई जान (Video)

8/12/2017 9:33:18 AM

बावल (मोहिंदर भारती):गांव मैदपुर (ढाणी पणियाला) में बिजली चोरी पकड़ने गई निगम की टीम पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों व ईंटों से हमला कर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमले में एस.डी.ओ., जे.ई. सहित 4 कर्मचारी घायल हो गए। कुछ कर्मचारियों ने बाजरे के खेत में छिपकर जान बचाई। घायलों को ट्रामा सैंटर में भर्ती करवाया गया है। समाचारों के अनुसार बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए धारूहेड़ा सब-डिवीजन की 3 टीमों ने गांव भाड़ावास में 2, जैतड़ावास में 3, सुलखा में 2 व गांव बेरवाल में 4 घरों पर छापेमारी की व 11 बिजली चोरी के मामले पकड़े।

गांव बेरवाल में दबिश देने के बाद टीम मेदपुर (ढाणी पणियाला) पहुंची। टीम की भनक पहले से ही गांव के युवाओं को लग गई थी। जैसे ही टीम ने गांव में प्रवेश किया वहां पहले से तैयार खड़े 10-12 युवकों ने लाठी-डंडों व ईंटों से हमला कर दिया। हमले में एस.डी.ओ. राज सिंह, जे.ई. नरेंद्र, लाइनमैन घनश्याम और विजीलैंस विभाग के भीम सिंह जख्मी हो गए। बिजली निगम धारूहेड़ा डिवीजन के कार्यकारी अभियंता अविनाश यादव ने बताया कि गांव मैदपुर के युवकों के हमले में हमारे 4 कर्मचारी जख्मी हुए हैं। एम.एल.आर. कटवाकर पुलिस कार्रवाई करेंगे। ए.एस.आई. नरेश कुमार ने बताया कि 10-12 लोगों के खिलाफ  विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।