इनेलो में शामिल होने वाले दूसरे आईएएस अधिकारी हो सकते हैं कासनी

3/11/2018 4:52:14 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): कांग्रेस अौर भाजपा सरकार में 71 बार तबादलों का दंश झेल चुके आईएएस प्रदीप कासनी राजनीतिक पारी खेलने की तैयारी में हैं। हालांकि कासनी ने इस बात से भले ही इंकार किया हो लेकिन उनकी राजनेताअों से मुलाकातें इस बात की अोर इशारा कर रही हैं कि वे इनेलो में जाने वाले दूसरे आईएएस हो सकते हैं। इससे पहले आईएएस आर.एस चौधरी इनेलो में गए थे। बीते दिन चंडीगढ़ सेक्टर-9 में कासनी की पूर्व मुख्यमंत्री अोम प्रकाश चौटाला से मुलाकात हुई। 

उनकी इस मुलाकात में हरियाणा का राजनीति को लेकर भी बातचीत हुई। सूत्रों के अनुसार सेवानिवृति के बाद कासनी किसी न किसी राजनीतिक दल से जुड़ सकते हैं। जिसमें भाजपा नहीं होगी। हालांकि हरियाणा में सरकार बनने से पहले शुरुआती दौर में उनकी भाजपा के शीर्ष नेेताअों से भी मुलाकातें हुई थी। हांलाकि भाजपा कार्यकाल में उन्हें अपनी शेष बची नौकरी के दौरान तबादलों का दंश झेलना पड़ा। अपने सेवाकाल में नेताअों से आहत कासनी अब खुद सियासत में आने की तैयारी कर रहे हैँ। पिछले दिनों कुरुक्षेत्र में आयोजित एक समारोह में उनकी योगेंद्रर यादव से मुलाकात हुई थी। जिसमें हरियाणा की राजनीतिक पृष्ठभूमि को लेकर चर्चा हुई, साथ ही युवाअों अौर किसानों को लेकर भी उनकी मुलाकात हो चुकी है।