प्रद्युमन हत्याकांड: सीबीआई की करतूत- उड़ाई कोर्ट के आदेशों की धज्जियां

11/9/2017 9:33:50 PM

सोहना(सतीश): प्रद्युमन हत्याकांड में जांच में सीबीआई टीम अपनी मनमर्जी करती नजर आ रही है। एक ओर सीबीआई ने रयान इंटरनेशनल स्कूल में ही पढऩे वाले 11वीं के छात्र को रात के वक्त ही गिरतार कर लिया था। उसके बाद सीबीआई ने हरियाणा पुलिस की जांच रिपोर्ट की एक दम से बदल डाला, और हिरासत में लिए गए छात्र को हत्या का आरोपी बताने लगी है। अब उसने जुवेनाईल कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाना शुरु कर दिया है।



दरअसल, सीबीआई आरोपी छात्र को दोषी साबित करने के हर संभव प्रयास कर रही है। और इसी क्रम में सीबीआई ने वीरवार को शाम छ: बजे पूछताछ के लिए आरोपी छात्र को अनाज मंडी ले गई थी। सीबीआई छात्र को उस दुकान पर ले जाना चाहती थी, जहां से छात्र ने चाकू खरीदने की बात कबूली है। सीबीआई ने निर्धारित समय के बाद जब छात्र को पूछताछ के तौर पर अनाज मंडी ले आई, लेकिन मीडिया को देख सीबीआई टीम वहां से निकलने लगी।

आपको बता दें, कोर्ट के आदेशानुसार पूछताछ का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक का ही होता है। लेकिन इस कार्रवाई में शाम के छ: बज चुके थे।