प्रद्युम्न मर्डर केस में पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, अब विपक्ष ने भी घेरा

11/9/2017 5:07:48 PM

गुरुग्राम(सतीश राघव): गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई छात्र प्रद्युम्न मर्डर मामले में सीबीआई द्वारा किए गए खुलासे पर विपक्ष ने गुरुग्राम पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर व कैप्टन अजय यादव का मानना है कि पहले ही दिन से इस पूरे मामले में आरोपी को छुपाया जा रहा था और कंडक्टर अशोक को आरोपी बना कर पेश कर दिया गया।

अशोक तंवर और कैप्टन अजय यादव की मानें तो इस पूरे मामले में गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई गलत जांच के पीछे सरकार का फेलियर माना जा रहा है। कांग्रेसी नेता बार-बार हरियाणा सरकार और गुरुग्राम पुलिस पर झूठी जांच करने का आरोप लगा रही है। दोनों नेताओं ने इस पूरे मामले में किसी बड़े शख्स का हाथ होने की बात भी कही है जिसको छुपाने के लिए एक गरीब बस कंडक्टर अशोक को फंसा दिया गया।

बुधवार को जुवेनाइल कोर्ट में हुई प्रद्युम्न हत्या मामले के आरोपी 11वीं क्लास के छात्र की पेशी के बाद कोंग्रस साफतोर पर इस मामले में गलत जांच करने वाले अधिकारियों के खिलाफ उतर आई है और मांग कर रही है कि इनकी भी जांच अौर सख्त कार्रवाई हो।