प्रगट सिंह ने पकड़ा मगरमच्छ, वन्य प्राणी विभाग को सौंपा

10/21/2018 1:05:49 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड): कई दिनों से दबखेड़ी व आसपास डेरे में रहने वाले ग्रामीणों के लिए खतरे का सूचक बना 5 फुट का मगरमच्छ आखिर गोताखोर प्रगट सिंह ने पकड़ लिया। प्रगट के अनुसार नहर व साइफन से निकलकर ये मगरमच्छ अक्सर नहर की पटरी पर टहलने वाले बच्चों व मवेशियों पर आक्रमण कर रहा था। मगरमच्छ के भय से गांव के बच्चों का नहर पर जाना बंद किया हुआ है। 


शनिवार को योजनाबद्ध तरीके से जाल लगाकर उसे काबू किया गया। प्रगट ने अपने जीवन में साइफन से लगभग 1 दर्जन जीवित मगरमच्छ पकड़कर विभाग के हवाले किए हैं। दबखेड़ी व आसपास डेरे के लोग पता चलते ही ये नजारा देखने साइफन पर पहुंच गए। सभी ने सामूहिक रूप से उसे शाबाशी दी। प्रगट ने बताया कि वह अपने जीवन की अंतिम सांस तक जनसेवा करते रहेंगे।
 

Deepak Paul