HBSE Pre Board Exam 2025: हरियाणा में इस दिन से होगी 10वीं-12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षा, यहां देखें शेड्यूल

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 06:03 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड की परीक्षा हेतु शिक्षा बोर्ड में लेटर जारी कर दिया है। प्रदेश के सभी स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड की परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होकर 27 जनवरी तक चलेगी। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा इस परीक्षा को लेकर सभी स्कूलों को पत्र जारी कर सूचना दे दी गई है। इस परीक्षा का आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों को छोड़कर बाकी सभी स्कूलों में किया जाएगा। हरियाणा प्रदेश में आज 16 जनवरी को शीतकालीन अवकाश की 15 दिन की छुट्टियों के बाद स्कूल खोले गए हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड की परीक्षा के प्रश्न पत्र छपवाने हेतु आदेश जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड द्वारा परीक्षा के प्रश्न पत्रों की छपवाई हेतु जारी किए गए लेटर में लिखा गया है कि उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में आपको अवगत करवाया जाता है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व कक्षा 10वीं तथा 12वीं (राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों को छोड़कर) के लिए Pre-Board का आयोजन 20 से 27 जनवरी, 2025 तक सम्पन्न करवाया जाना है। इसके लिए SCERT द्वारा प्रश्न पत्र तैयार करवाने उपरान्त, CDs आपको उपलब्ध करवा दी जाएंगी। प्रश्न पत्रों की छपवाई हेतु, आपके जिले में कक्षा 10वीं तथा 12वीं की छात्र संख्या (MIS Portal अनुसार) अनुसार ₹ 5/- प्रति प्रश्न पत्र, प्रति विद्यार्थी, प्रति विषय (केवल आवश्यक विषयों के लिए) की दर से CCE "Major Head (2202)-General Education (02)  Secondary Education (109) Govt. Senior Secondary School (83) Continuous and Comprehensive Evaluation (34)-Other Charges में से DEO as BCO राशि जारी की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static