हरियाणा में जनवरी में होंगे Pre-board एग्जाम, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश, यहां जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 03:59 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : शिक्षा विभाग ने जनवरी में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में बताया गया है कि प्रदेश के सभी जिलों में जनवरी में 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इन परीक्षाओं में प्रयोग होने वाली प्रश्न–उत्तर पुस्तिकाओं के पन्नों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। जबकि वास्तविक बोर्ड परीक्षाओं में बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र और अलग उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाती है।

PunjabKesari


शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं में भी बोर्ड परीक्षा के पैटर्न के अनुसार अलग से उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाए। इससे विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा जैसी परिस्थितियों का अभ्यास मिलेगा और वे परीक्षा के दौरान उत्तर लिखने की बेहतर तैयारी कर सकेंगे। आदेश में यह भी लिखा गया है कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीन आने वाले विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए अलग उत्तर पुस्तिकाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। शिक्षा विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के आदेश दिए हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static