गुरुग्राम में बजट से पहले परामर्श बैठक, सीएम नायब सिंह सैनी ने की अध्यक्षता
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 05:15 PM (IST)
डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता करते हुए वित्त वर्ष 2026-27 के बजट को लेकर विभिन्न क्षेत्रों से सुझाव प्राप्त किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का आगामी बजट हर नागरिक की खुशहाली और प्रत्येक वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार समावेशी विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए रचनात्मक और व्यावहारिक सुझावों को प्राथमिकता देगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष भी लगातार सेक्टरवाइज बैठकें आयोजित कर उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित सभी हितधारकों से सुझाव लिए जाएंगे, ताकि बजट में सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को जनहित से जुड़े प्रस्तावों को गंभीरता से शामिल करने के निर्देश दिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)