गर्भवती महिला के बच्चे की मौत का मामला, नवजात का किया गया पोस्टमार्टम

9/20/2019 11:57:02 AM

रतिया (झंडई): उपमंडल के गांव रत्ताखेड़ा में बाजीगर व नायक समुदाय के बीच हुए विवाद के बाद अग्रोहा मैडीकल में उपचाराधीन चोटिल गर्भवती महिला के बच्चे की मौत होने के बाद जहां आज उच्चाधिकारियों द्वारा गठित चिकित्सकों की 3 सदस्यीय कमेटी ने नवजात बच्चे का पोस्टमार्टम किया, वहीं पुलिस ने अग्रोहा मैडीकल में दाखिल पीड़ित पूजा रानी के बयान भी कलमबद्ध किए। 

गुरुवार बाद दोपहर को गमगीन माहौल में ही गांव के श्मशानघाट में नवजात बच्चे को दफनाया गया। हालांकि पुलिस के समक्ष महिला ने गत 13 सितम्बर को विवाद के तहत पेट में चोट लगने व सदमे में रहने की बात कही है, लेकिन पुलिस उपरोक्त बयान को विशेष आधार मानकर इससे पहले मामले में दर्ज किए गए मामले में ही इसे जोड़ रही है और इसके साथ-साथ मैडीकल रिपोर्ट को भी विशेष आधार मान रही है। 

इस मामले को लेकर जब शहर थाना प्रभारी विक्रमजीत सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि विशेष चिकित्सकों की टीम के सहयोग से बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है और महिला के बयानों के आधार पर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Isha