मजबूरीः लॉकडाउन में 6 माह की गर्भवती 65 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची घर

5/16/2020 2:05:42 PM

गुरूग्रामः कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन है,  ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों और प्रवासियों को हो रही है। लोगों का एक शहर से दूसरे शहर पहुंचना मुश्किल है। इसी दौरान  गुरूग्राम से गाजियाबाद पैदल चलकर 6 माह की गर्भवती महिला अपने घर फतेहपुर जाने के लिए गुरुग्राम से निकल गई। करीब 65 किमी. तक चलने के बाद गाजियाबाद में महिला की तबियत बिगड़ी तो रास्ते में खड़ी पुलिस ने उसे बैठाया, साथ ही  परिजनों से कह कर गाड़ी भी बुलवाई।

जानकारी के अनुसार सोनी नामक महिला फरवरी में अपने छोटे भाई शनि के साथ्‍ज्ञ गुरुग्राम में अपने चाचा के घर पर कुछ दिन रहने के लिए आई थी। 25 मार्च को उसका वापसी का टिकट था लेकिन इससे पहले ही लॉकडाउन लग गया और वह गुरुग्राम में ही रह गई  आखिर में सोनी, शनि और उनके चाचा ने फतेहपुर पैदल ही जाने का निर्णय किया।

गर्भवती अपने परिजन के साथ गाजियाबाद के लालकुंआ तक करीब 65 किमी. पैदल ही पहुंच गई। इस दौरान उसकी तबियत बिगड़ने लगी और साथ ही चाचा व भाई भी काफी थक गए। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ी तो उसकी मदद की गई।

Isha