भिवानी को हांसी और जींद मार्ग से जोड़ने के लिए नए बाईपास की तैयारी

8/6/2022 12:06:59 PM

भिवानी : निनान से शुरू बाईपास  को दादरी और लोहारू रोड से जोड़ने के बाद जल्द ही इसका विस्तार किया जाएगा। देवसर के पास से तिगड़ाना मोड़ चौक पर नए बाईपास को जोड़ा जाएगा।विभाग ने DPR भेज दी है। करीब 14 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए जल्द जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।  किसानों को नोटिस  दें दिए गए है। इसके बाद नया बाईपास सीधा हांसी और जींद मार्ग से जोड़ा जाएगा।एनएच-148बी ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का ढांचा तैयार कर मुख्यालय को डीपीआर भेज दी है।

इस बाईपास के विस्तार के साथ ही दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में भिवानी के रास्ते आने-जाने वाले वाहनों को भिवानी शहर में एंट्री करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और सफर भी आसान होगा. शहर को भी जाम से छुटकारा मिलेगा। भिवानी का नया बाईपास एनएच-भिवानी और एनएच-709e के अंतर्गत आता है। अब इसी बाईपास को करीब 14 किलोमीटर नई सड़क के जरिये भिवानी-हांसी और भिवानी जींद मार्ग से भी सीधा जोड़ा जाएगा। ये बाईपास तिगड़ाना मोड़ चौक पर जुड़ेगा, जिससे हांसी-बरवाला, जींद नरवाना की तरफ जाने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 
 
 

Content Writer

Isha