हरियाणा में खनन माफियाओं से निपटने की तैयारी पूरी, मूलचंद शर्मा बोले- जल्द गठित होंगी नई टीमें

3/12/2020 9:57:31 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन को लेकर सरकार किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है और खनन माफियाओं से पूरी सख्ती से निपटने की तैयारी में है। 

मंत्री ने बताया कि पूरी तरह नकेल कसने के लिए कुछ और लोग मांगे गए हैं, जिन्हें लेकर और टीमें बनाई जाएंगी, जो खनन वाली जगहों पर कड़ाई से नजर रखेंगी। उन्होंने कहा कि विभागों में आपसी तालमेल न होने के कारण खनन का काम नहीं रुक रहा है लेकिन खनन पर रोक लगाने के लिए गृह मंत्री से अलग फोर्स मांगी गई है। उन्होंने बताया कि अब जोन स्तर पर अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं।

Isha