10 दिन में होगी कैंसर केयर सेंटर की बेस तैयार

8/31/2018 4:57:21 PM

अम्बाला(जतिन): नागरिक अस्पताल में बनने वाले कैंसर केयर सैंटर के बेस का कार्य 10 दिनों में पूरा होने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम एच.एल.एल. की देख-रेख में कार्य हो रहा है। 10 दिनों में बेस पूरी तरह से तैयार होने के बाद एजैंसी फाऊंटेशन के कार्य को तेजी से करने के लिए तैयार है। इसके लिए बाकायदा फाऊंटेशन को तैयार करने के लिए भारी मात्रा में सरिया भी नागरिक अस्पताल पहुंच चुका है। प्रोजैक्ट इंचार्ज अभय कुमार की मानें तो 70 प्रतिशत बेस को लेकर कार्य कर लिया गया है। बरसात को देखते हुए खुदाई के कार्य को 2 पॉकलेन मशीनें करने में जुटी हुई हैं।

वीरवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी कैंसर केयर सैंटर के कार्य को देखने के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने प्रोजैक्ट इंचार्ज व एजैंसी के अधिकारियों से प्रोग्रैस रिपोर्ट के साथ कार्य में और तेजी करने को कहा। इस मौके पर एस.एम.ओ. डा. सतीश और डा. विनय ने भी निर्माण कार्य की जानकारी दी। डा. सतीश गुप्ता ने बताया कि इसमें कैंसर के सभी प्रकार के मरीजों के उपचार और देखभाल की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें कैमिकल, रेडियोग्राफी और सर्जरी इत्यादि की सुविधाएं शामिल हैं।
 
 

Rakhi Yadav