भीड़ को कम करने के लिए बनाया मिनी बाईपास बना दुर्घटनाओं का सबब

7/6/2019 5:10:46 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज): भिवानी के नए मिनी बाईपास पर स्थित कोंट रोड़ चौराहा दुर्घटनाओं का सबब बन चुका है। इस रोड़ पर चलते हुए जब एकाएक चौक पर पहुंचते है तो गाडिय़ां गड्ढे में गिर पड़ती है। जिसके चलते कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। लगभग 6 माह पहले गांव ढ़ाणा लाडनपुर से लेकर नए बस स्टैंड तक नया मिनी बाईपास शहर में होने वाली वाहनों की भीड़ को कम करने के लिए बनाया गया था, जो अपने उद्देश्य में भी सही साबित हो रहा था, पर  ठेकेदार व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते मिनी बाईपास पर स्थित कोंट रोड़ चौक का काम अधूरा छोडऩे के चलते गड्ढा बन गया है जो परेशानी का सबब बन रहा है।

स्थानीय निवासी जितेंद्र ने बताया कि प्रदेश सरकार ने शहर की भीड़ को कम करने के लिए मिनी बाईपास बनाया है। इस मिनी बाईपास से गुजरते हुए कोंट रोड़ चौक पर पहुंचते ही गाड़ी गड्ढो में धंसने से यहां बार-बार दुर्घटनाएं होती है तथा लोगों को चोंट लगती है। इसको लेकर सीएम विंडो में भी शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है जिसको लेकर कार्रवाई के लिए अधिकारी बार-बार दौरा कर चुके है, पर इन गड्ढों के सुधार के लिए न ही पीडब्ल्यूडी और न ही जनस्वास्थ्य विभाग आगे आ रहा है। इसके चलते लोगों की मांग है कि लोगों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए जल्द से जल्द इस चौकनुमा गड्ढे को भरवाया जाए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सकें। 

Isha