समितियों की बैठकों में विधायकों की उपस्थिति का विशेष महत्व : स्पीकर कल्याण

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 09:25 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बुधवार को सभी विधायकों से समितियों की बैठकों में पूरे मनोयोग से कार्य करने का आह्वान किया। सदन को संबोधित करते हुए कल्याण ने कहा कि विधानसभा की अधिकतर समितियां वर्षभर कार्य करती हैं, लेकिन उनमें सदस्यों की उपस्थिति पूरी नहीं रह पाती। उन्होंने कहा कि हालांकि यह विषय उठाते हुए उन्हें खुद अच्छा नहीं लग रहा, लेकिन यह विषय  विधायकों के ध्यान में लाना जरूरी समझता हूं।

कल्याण ने कहा कि संविधान निर्माताओं का मानना था कि विधान मंडल जनता के हित में काम करने के लिए होते हैं। इसके लिए दो प्लेटफार्म सदन व सदन की समितियां हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि समितियों की बैठकों में एजेड़ों पर पूरी तैयारी के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का प्रयत्न करें। सभी सदस्य अपने संसदीय दायित्व को निभाते हुए जनता की कठिनाइयों का निदान करने और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करवाने के काम में प्रयत्नशील रहकर समितियों की उपयोगिता बढ़ाएं। सच्चे मायने में यही जनसेवा हो सकती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static