हिसार की जीजेयू यूनिवर्सिटी पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कहा- नौकरी लेने नहीं देने की मानसिकता रखें

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 04:58 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आज हिसार के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंची। जहां विद्यार्थियों को डिग्री वितरित की गई। अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि आज बहुत खुशी हुई कि ये डिग्री देश के विकास में बढ़ती महिलाओं का प्रमाण है। पाने वाली बेटियों की संख्या 60 फीसदी से अधिक है। वहीं मेडल प्राप्त करने वालों में भी बेटियों की संख्या 75 फीसदी है। मैं बेटियों व उनके परिवार की सराहना करती हूं।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अपने संबोधने में स्टूडेंट्स से कहा कि आप रोजगार पाने की मानसिकता को बदलें, रोजगार उत्पन्न करने की मानसिकता के साथ आगे बढ़ें। जॉब सीकर नहीं जॉब प्रोवाइडर बनें। इस यूनिवर्सिटी में ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बहुत अधिक है। मैं अपील करूंगी कि गांव के लोगों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें।

PunjabKesari

गुरु जंभेश्वर महाराज की शिक्षाएं हैं प्रासंगिक- राष्ट्रपति 

राष्ट्रपति ने कहा कि गुरु जंभेश्वर महाराज एक महान संत व दार्शनिक थे। वैज्ञानिक सोच, नैतिक जीवन शैली के समर्थक थे। उनका मानना था कि प्रकृति की रक्षा करना सभी जीवों के प्रति करुणा का भाव रखना, उनका संरक्षण करना मानव का नैतिक दायित्व है। गुरु जंभेश्वर की शिक्षाएं बहुत ही प्रासंगिक हैं। मुझे प्रसन्नता हुई कि 30 वर्ष की यात्रा में यहां के विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण शोध उपलब्धियां हासिल की हैं। 

PunjabKesari

पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट व अंडर ग्रेजुएट को दी डिग्री व मेडल

इस दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार के मुख्य हॉल में किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट व अंडर ग्रेजुएट की डिग्रियों के अतिरिक्त मेडल भी प्रदान किए गए। इस दीक्षांत समारोह में 9 फरवरी 2018 से 31 दिसंबर 2024 तक अवॉर्ड की गई 561 पीएचडी की डिग्रियां संबंधित शोधार्थियों को प्रदान की गई। यूटीडी और पुराने इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट महाविद्यालयों के 326 विद्यार्थियों को मेडल्स प्रदान किए गए। वहीं 2017 से 2023 तक के पासआउट संबद्ध डिग्री, लॉ व शिक्षा कॉलेजों के 149 विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी मेडल्स प्रदान किए गए। 

राष्ट्रपति ने देशी घी का चूरमा व बाजरे की खिचड़ी का चखा स्वाद

इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ-साथ समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी शामिल हुए। वही सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था तक पूरी चाक-चौबंद रही। राष्ट्रपति जीजेयू के समारोह में डिग्री व मेडल देने के बाद जीजेयू के वीआईपी गेस्ट हाउस में लंच किया। राष्ट्रपति को दोपहर के लंच में हरियाणवी और राजस्थानी खाना परोसा गया। लंच में देसी घी का चूरमा, बाजरे की खिचड़ी, मिलेट्स से बनी रोटियां, राजस्थान की केर सांगरी की सब्जी, चावल की खीर, बथुए का रायता, मूंग दाल तड़का, लौकी की सब्जी, पालक कोर्न, गाजर मेथी मटर की सब्जी, उबली सब्जी, रेड एंड बाऊन राइस, ग्रीन सलाद और दही और ताजा फल परोसे गए। 

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

इस मौके पर सुरक्षा के लिए 10 आईपीएस, 26 डीएसपी और करीब 2000 पुलिसकर्मी तैनात रहे। जीजेयू में वाहनों को पूरी चेकिंग के बाद ही एंट्री दी गई। राष्ट्रपति के आगमन के समय जीजेयू की तरफ जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक को कुछ देर के लिए बंद रखा गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static