2 जून को हरियाणा आएंगे राष्ट्रपति, करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा

5/26/2017 2:35:24 PM

चंडीगढ़ (सनमीत):राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करीब एक साल पहले गोद लिए पांच स्मार्ट गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा 2 जून को गुरुग्राम में करेंगे। ये गांव धौला, हरचंदपुर, अलीपुर, ताजनगर और रोजका मिया है। साथ ही वे इस दिन धौला गांव में सीनियर सैकेंडरी स्कूल की इमारत की आधारशिला भी रखेंगे। इन गांवों को 2 जुलाई 2016 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्मार्ट गांव बनाने के लिए गोद लिया था। केंद्र, राज्य, कार्पोरेट और एन.जी.ओ. के सहयोग से इन्हें स्मार्ट बनाया जाना है।

जिसके तहत इंटर्नल रोड, इलैक्ट्रिसिटी, वाटर सप्लाई, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, स्किल डिवैल्पमैंट, हैल्थ, सोलर एनर्जी, कॉमन वेल्थ सर्विस जैसी सर्विस उपलब्ध करवाई जानी है।हालांकि 8 महीने बाद स्मार्ट गांवों का दायरा बढ़ाकर 50 कर दिया गया। परंतु अब हरियाणा सरकार इस परियोजना में 50 और गांव शामिल कर रही है। ऐसे में मेवात, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, सोनीपत, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र और करनाल के कुल 100 गांवों को स्मार्ट गांव बनाने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है।